शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए? (5 आसान तरीकों से पता करें) | When should shares be bought and sold?

DS Fintech
0

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए? (5 आसान तरीकों से पता करें)

 By Dilip Suthar

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए | Share kab kharidna chahiye | Share kab bechna chahiye | Share kab kharide aur kab beche | When to buy share in stock market in hindi

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए

डिमैट अकाउंट खुलवाने के बाद जब नए निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू करते हैं तो उनके मन में यह सवाल जरूर आते हैं कि―

शेयर को कब खरीदना और बेचना चाहिए ताकि आप अपने पैसों पर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकें?

  • किस समय शेयर को खरीदें और किस समय शेयर को बेचें?
  • शेयर खरीदने का सही समय कब होता है?
  • शेयर मार्केट में तेजी या मंदी आने के समय क्या करना चाहिए?
  • Share खरीदने से पहले क्या करना चाहिए?
  • क्या स्टॉक मार्केट में मंदी आने पर शेयर को बेच देना चाहिए और तेजी आने पर खरीद लेना चाहिए या इसका उल्टा करना चाहिए?

अगर देखा जाए तो सभी नए निवेशकों के मन में यह सभी सवाल जरूर होते हैं और इनका जवाब जानना भी उनके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपको पता होगा कि शेयर बाजार में शेयर का प्राइस कब ऊपर जाता है और कब नीचे आता है और शेयर प्राइस कम ज्यादा क्यों होता है तो आप मार्केट में आने वाली तेजी और मंदी से कभी भी नहीं घबराएंगे.

कुछ लोग स्टॉक मार्केट में करेक्शन या मंदी होने पर डरकर शेयर बेच देते हैं ताकि वह और अधिक नुकसान से बच सकें,

ठीक इसके विपरीत कुछ लोग उस समय शेयर को खरीद लेते हैं जब शेयर अपने all-time हाई प्राइस पर होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर कोई शेयर अपट्रेंड में ही चल रहा है तो उसका चार्ट आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा लेकिन ज्यादातर बार ऐसा नहीं होता है इसलिए उनका पैसा डूब जाता है।

ऐसे में हमें समझ नहीं आता है कि आखिर शेयर को खरीदने का सबसे अच्छा समय कब है और किस समय अपने खरीदे हुए शेयर को बेचना चाहिए ताकि हम अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा सकें.

आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट तरीके बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से पता कर पाएंगे कि आपको किस समय शेयर को खरीदना और बेचना चाहिए?

तो आइए जानते हैं―

🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Option Trading Group👉 अभी जुड़ें

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए?

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए, Share kab kharidna chahiye, share kab bechna chahiye

शेयर कब खरीदे और बेचे, इसका जवाब सफल निवेशक वारेन बफेट बताते हैं कि आपको उस समय शेयर खरीदना चाहिए जब पूरा स्टॉक मार्केट डरा हुआ हो और उस समय शेयर बेचना चाहिए जब पूरा बाजार लालच से भरा हो। मतलब वो कहते हैं कि जब मार्केट डरा हुआ हो तो आपको लालची बन जाना चाहिए और जब मार्केट लालची हो तब आपको डर जाना चाहिए।

आगे बढ़ने से पहले आपको नीचे दी गई कुछ जरूरी बातें जरूर पता होनी चाहिए―

आजकल शेयर मार्केट से हर कोई कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और इसीलिए हम अपने पैसे को बैंक, एफडी (FD), म्यूच्यूअल फंड इंडिया या गोल्ड में लगाने की बजाय सीधा शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोचते हैं,

लेकिन क्या यह सही है?

  • आपको शेयर मार्केट में कब निवेश (इन्वेस्ट) करना चाहिए… इसका एक शब्द में अच्छा जवाब है कि ‘सीखकर

अगर आप शेयर मार्केट को बिना सीखे और केवल दूसरों की सलाह लेकर अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो 90% चांसेस है कि आप किसी गलत पैनी स्टॉक्स में फंस जाएंगे जिससे आपका पैसा डूब जाएगा और आपको शेयर मार्केट में नुकसान झेलना पड़ेगा।

कुछ लोगों को तो यही पता नहीं होता कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है? और कूद जाते हैं शेयर खरीदने की रेस में.

जिस तरह असली दुनिया के बाजार में कुछ नियम कायदे और कानून होते हैं उसी तरह इंडियन शेयर मार्केट के भी कुछ नियम हैं जिन्हें आप को फॉलो करना चाहिए वरना आप इसमें अपना पैसा गवा सकते हैं.

लेकिन ज्यादातर लोगों को शेयर बाजार जल्दी पैसा बनाने का माध्यम लगता है इसीलिए वह केवल दूसरों के कहने पर किसी भी शेयर में पैसा लगा देते हैं

क्योंकि आपको लोगों के द्वारा बोला जाता है कि उस शेयर ने पिछले कुछ महीनों में ही 100%, 200% या 1000% के रिटर्न दिए हैं इसलिए आपको भी उसे खरीदना चाहिए और आपका पैसा भी कई गुना हो सकता है

लेकिन क्या गारंटी है कि आप जब उस शेयर को खरीदेंगे तो वह नीचे नहीं जाएगा और सबसे जरूरी बात आपको यह पता होनी चाहिए कि अगर किसी शेयर ने बहुत ज्यादा रिटर्न दिए हैं तो वह क्यों दिए हैं?

इसके पीछे कुछ ना कुछ वजह है जरूर होती है जैसे―

  • या तो उस कंपनी का बिजनेस बढ़ गया होगा और वह ज्यादा प्रॉफिट कमाने लगी होगी,
  • या फिर कंपनी के बारे में कोई अच्छी न्यूज़ आ गई होगी,
  • या फिर कंपनी भविष्य में कोई प्रॉफिटेबल प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है।

इन सभी स्थितियों में अचानक से शेयर का प्राइस बढ़ जाता है और इसके विपरीत जब उस कंपनी से संबंधित कोई बुरी खबर आती है तो अचानक से स्टॉक मार्केट में लिस्टेड उस कंपनी का प्राइस नीचे चला जाता है

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए, Share kab kharide

और जैसे ही ऐसा होता है तो पैनिक में आकर छोटे निवेशक इस शेयर को बेच देते हैं जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए शेयर के गिरने की वजह पता करनी चाहिए और फिर लॉन्ग टाइम (भविष्य) के हिसाब से निर्णय लेना चाहिए.

तो यह सभी बातें आपको किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने से पहले पता होनी चाहिए.

चलिए आप सबसे पहले जानते हैं कि आखिर हम शेयर कब खरीदे?

शेयर कब खरीदना चाहिए? ― (Share kab kharidna chahiye)

किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि किस कंपनी का शेयर खरीदे मतलब सबसे पहले आप फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च करके अपना पसंदीदा शेयर चुन लें.

अगर आप फंडामेंटल या टेक्निकल रिसर्च के बारे नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि किसी भी शेयर को खरीदने से पहले हमें उस कंपनी के शेयर में कई फैक्टर देखने पड़ते हैं जैसे―

  • कंपनी का बिजनेस कैसा चल रहा है,
  • कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और कंपनी पैसे कैसे कमाती है?
  • कंपनी के मैनेजमेंट में लोग कैसे हैं,
  • कंपनी ने कितना कर्ज लिया हुआ है
  • क्या वह उसका भुगतान करने में सक्षम है,
  • वह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद यानी कि आईपीओ आने के बाद अब तक कितना रिटर्न्स अपने निवेशकों को दे चुकी है,
  • उस कंपनी के पास क्या कंपटीशन एडवांटेज है जो उस सेक्टर की बाकी कंपनियों से उसे अलग बनाता है?
  • भविष्य में उस कंपनी की क्या योजनाएं हैं?

आपको शेयर खरीदने से पहले इन सभी सवालों के जवाब पता कर लेना चाहिए. और आप जब इन सब सवालों के सही जवाब खोजते हैं तो वह फंडामेंटल रिसर्च करने के अंतर्गत आता है.

और वहीं दूसरी ओर जब आप कंपनी के शेयर का चार्ट पेटर्न देखते हैं और कंपनी ने कब अपना ऑल टाइम हाई प्राइस या ऑल टाइम लो प्राइस टच किया था जिसके आधार पर आप निर्णय ले सके कि अभी शेयर महंगा है या सस्ता…. तो ये सभी टेक्निकल एनालिसिस के अंतर्गत आता है।

  • वैसे कोई शेयर कितना महंगा है या सस्ता यह जानने के लिए आपको पहले पीई रेश्यो के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए।

इसके अलावा शेयर के टेक्निकल एनालिसिस में काफी सारी चीजें आती हैं जैसे मूविंग एवरेज, ट्रेंडलाइन, अपट्रेंड, डाउनट्रेंड, इंडिकेटर, कैंडल स्टिक आदि सभी चीजें शेयर की टेक्निकल रिसर्च करते वक्त बहुत जरूरी होती हैं.

अगर देखा जाए तो शेयर मार्केट में दो प्रकार के लोग होते हैं ट्रेडर और इन्वेस्टर (जो लोग फंडामेंटल एनालिसिस करके शेयर खरीदते हैं उन्हें इन्वेस्टर कहते हैं और जो लोग टेक्निकल एनालिसिस करके शेयर खरीदते हैं उन्हें ट्रेडर कहते हैं)

  • इन्वेस्टिंग के मुकाबले ट्रेडिंग काफी रिस्की होती है जिसमें लोग इंट्राडे ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग जबकि इन्वेस्टर लोग लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं उदाहरण के लिए भारत में शेयर मार्केट के सबसे अमीर इन्वेस्टर ‘राकेश झुनझुनवाला’.

Share kab kharide― अब आइए अपने मुख्य सवाल पर आते हैं कि आखिर शेयर कब खरीदे?

अब जब आपने शेयर चुन लिया है और आपको पता है कि कौन सा शेयर आपको लेना चाहिए तो क्या तुरंत जाकर उस शेयर को खरीद लेना चाहिए या नहीं?

  • Free account opening & personal advisor
  • Low brokerage on delivery and F&O
  • Free Portfolio Recommendations 
Open Demat A/C


इसका जवाब केवल हां या ना नहीं हो सकता बल्कि यह थोड़ी बहुत चीजों पर निर्भर करता है जैसे― अगर आप लंबे समय के लिए शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो आप किसी भी समय को खरीद सकते हैं

लेकिन ध्यान रखें कि वह अपने ऑल टाइम हाई प्राइस पर ना ट्रेड हो रहा हो (यह आप शेयर का चार्ट देखकर पता लगा सकते हैं) अगर शेयर अब तक के सबसे ज्यादा प्राइस पर मिल रहा है तो थोड़ा नीचे आने का इंतजार करें और जब वह थोड़ा बहुत नीचे आ जाए तो तुरंत उसे खरीद लें.

लेकिन ध्यान रखिए: हो सकता है कि कोई शेयर नीचे आए ही नहीं…. वह ऊपर ही ऊपर जाता रहे और फिर बाद में आपको पछताना पड़े और आपको लगे कि काश मैं उस समय खरीद लेता तो अच्छा रिटर्न बन जाता.

इसीलिए मैंने पहले कहा कि आपको शेयर की फंडामेंटल एनालिसिस करनी चाहिए और फिर निर्णय लेना चाहिए, जब आप कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेते हैं तो आपको इन सभी छोटे-मोटे सवालों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना पड़ता है और एक अच्छा और समझदार निवेशक भी वही होता है जो कंपनी का बिजनेस देखकर निवेश करें ना कि सिर्फ शेयर का प्राइस या चार्ट देखकर।

शेयर का चार्ट देखना ट्रेडर लोगों का काम होता है ना कि निवेशकों का (आपको ट्रेडर और निवेशक में साफ-साफ फर्क पता होना चाहिए)

मैंने नीचे कुछ स्थितियां बताई हैं जब शेयर को खरीदना अच्छा होता है… जब आप ऐसी स्थितियों में शेयर को खरीदते हैं तो आपके प्रॉफिट और अच्छा रिटर्न कमाने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं

तो आइए इनके बारे में जानते हैं―

जब शेयर इंटरिंसिक वैल्यू से कम कीमत पर मिल रहा हो ― (Share kab kharide)

अगर कोई मुझसे पूछे कि शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय कौन सा है तो मैं उसको शेयर की इंटरिंसिक वैल्यू या वास्तविक वैल्यूएशन से कम कीमत पर शेयर खरीदने की सलाह दूंगा (यह मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है जिससे आप सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं)

आप मेरा इंटरिंसिक वैल्यू वाला पोस्ट जरुर पढ़ लेना उसमें मैंने डिस्काउंटेड कैश फ्लो मेथड के जरिए किसी भी शेयर की इंटरिंसिक वैल्यू को कैलकुलेट करने के बारे में बताया है।

ज्यादा कुछ नहीं बस आप इतना समझ लीजिए कि― आपको हमेशा undervalued शेयर को खरीदना चाहिए यानी कि जब से अपनी वास्तविक कीमत से बहुत कम प्राइस पर मार्केट में ट्रेड हो रहा हो।

लेकिन अंडरवैल्यूड यह सबसे सस्ते शेयर खरीदने के चक्कर में आप पेनी स्टॉक में मत फस जाना क्योंकि लोग 1 रुपये से कम कीमत वाले शेयर या 10 रुपये से कम कीमत वाले शेयर खरीद लेते हैं लेकिन बाद में उनका बहुत नुकसान हो जाता है।

इसलिए आपको ना तो सस्ते शेयर में फसना है और ना तो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि ऐसे तो आपको मार्केट में 1000% या 2000% या 5000% रिटर्न देने वाले स्टॉक भी मिल जाएंगे लेकिन इस प्रकार के शेयर जितनी तेजी से लोगों को करोड़पति बना देते हैं उतनी ही तेजी से आपको कंगाल भी कर देते हैं।

  • Free account opening & personal advisor
  • Low brokerage on delivery and F&O
  • Free Portfolio Recommendations 
Open Demat A/C


इसीलिए पहले हो सके तो स्टॉक की फंडामेंटल रिसर्च करें और फिर देखे कि क्या वह शेयर अपनी इंटरिंसिक वैल्यू से कम प्राइस पर मिल रहा है या नहीं, अगर हां तो तुरंत खरीद लें ( लेकिन ध्यान रहे फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद)

कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट देखकर ― (Share kab kharide)

आपको पता होगा शेयर मार्केट में लिस्टेड हर कंपनी प्रत्येक 3 महीनों में अपने क्वार्टरली रिजल्ट (Quarterly results) पेश करती है जिसमें कंपनी ने कितना रेवेन्यू किया है और कितना खर्चा किया है इसके अलावा पिछले क्वार्टर के मुकाबले कितना नेट प्रॉफिट किया है, यह सभी चीजें इसमें बताई होती हैं।

आपको इन सभी चीजों को देखकर ही शेयर खरीदने का निर्णय लेना चाहिए। अगर कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट अच्छे हैं तो ही आपको उस शेयर को खरीदना चाहिए,

लेकिन अगर पिछली क्वार्टर के मुकाबले कंपनी के sales और प्रॉफिट कम हुए हैं तो आपको शेयर नहीं खरीदना चाहिए और पता करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ….

क्वार्टरली रिजल्ट की तरह ही कंपनी हर साल वार्षिक रिपोर्ट पब्लिश करती है जिसमें कंपनी ने पूरी साल क्या-क्या किया और भविष्य में कंपनी के क्या प्लांस हैं इसके बारे में बताया जाता है इसलिए आपको कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ना चाहिए।

Share kab kharidna chahiye

लेकिन वार्षिक रिपोर्ट काफी बड़ी होती है इसलिए उसमें कुछ मुख्य मुख्य बिंदु ही आपको पढ़ना चाहिए लेकिन ज्यादातर बार आपको निर्णय केवल क्वार्टरली रिजल्ट को देखकर ही लेना पड़ता है क्योंकि वह हर 3 महीने में बदलते रहते हैं।

इसके अलावा आपको कंपनी के 3 सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंसियल स्टेटमेंट जरूर देखना चाहिए जोकि हैं―

  1. बैलेंस शीट
  2. प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (इनकम स्टेटमेंट)
  3. कैश फ्लो स्टेटमेंट

जब आप कंपनी की फंडामेंटल रिसर्च करेंगे तो आपको इन तीनों चीजों की जरूरत पड़ेगी किसी भी स्टॉक की ये तीनों चीजें आप moneycontrol वेबसाइट के द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं.

फाइनेंशियल स्टेटमेंट देख कर ही आपको किसी भी शेयर की असलियत पता चलती है कि आखिर वह शेयर कितना मजबूत है, यह पता चलता है. फाइनेंसियल स्टेटमेंट किसी भी कंपनी की पूरी पिक्चर दिखाते हैं जिससे कंपनी की पूरी पोल आपके सामने खुलती है

क्योंकि मीडिया में या बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस वाली वेबसाइट आपको टारगेट प्राइस देकर जो शेयर खरीदने को कहती हैं आपको उससे पहले एक बार कंपनी के फाइनेंसर नंबर जरुर चेक करनी चाहिए, यह एक्शन हमें हर शेयर को खरीदने से पहले लेना चाहिए तभी आप अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

आईपीओ के समय ― (Share kab kharide)

जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज (NSE या BSE) पर लिस्ट होती है तो उसे IPO (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) बोला जाता है.

जब भी कोई कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाना चाहती है तो वह छोटे निवेशक या आम जनता से पैसा जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाती है

जिसमें प्राथमिक मार्केट के द्वारा आप और हम जैसे लोग कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और जब कंपनी अपना पूरा पैसा जुटा लेती है तो कुछ ही दिनों में वह शेयर द्वितीयक मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाती है।

जो लोग आईपीओ के समय कंपनी के शेयर खरीदते हैं वह बहुत कम समय में उस स्टॉक के लिस्टेड होने के बाद बहुत ज्यादा रिटर्न कमा लेते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण है―

  • अभी कुछ समय पहले Nykaa कंपनी का आईपीओ आया था जो की धमाकेदार साबित हुआ. इसमें कितने पैसे लगाए थे उन्होंने अपने पैसे पर बहुत बढ़िया रिटर्न कमाए ( इस return को Listing gain कहा जाता है)

लेकिन याद रखिए; बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी अपना आईपीओ लाते हैं जिनमें हमें बिल्कुल भी Listing gain नहीं मिलता है बल्कि उल्टा आपने कितना पैसा लगाया होता है उसका भी नुकसान हो जाता है.

आपको पता होना चाहिए कि ज्यादातर कंपनियों का आईपीओ बुल रन मार्केट में ही आता है यानी कि जब निफ्टी और सेंसेक्स ऊपर जाता है तभी नई कंपनियां शेयर मार्केट में आईपीओ लाती हैं अगर आप ध्यान से देखोगे तो bear run मार्केट में ना के बराबर कंपनियां शेयर मार्केट में ipo लाती हैं।

शेयर मार्केट में जब अपट्रेंड या तेजी होती है उसे बुल मार्केट कहते हैं जबकि इसके विपरीत जब शेयर मार्केट में मंदी होती है और पूरा मार्केट क्रैश हो रहा होता है तो उसे बियर मार्केट कहते हैं।

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए

मैं आशा करता हूं आपको बुल और बियर का कांसेप्ट एकदम क्लियर होगा।

अब आइए लास्ट तरीका जानते हैं कि शेयर को कब खरीदना चाहिए

शेयर मार्केट क्रैश होने के बाद ― (Share kab kharide)

आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये क्या बकवास है?

ज्यादातर लोग तो मार्केट क्रैश होने पर अपना पोर्टफोलियो बेचने लगते हैं और मैं खरीदने की बात कर रहा हूं.

यह बिल्कुल सच है!

लेकिन एक सच यह भी है कि स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा पैसा वही लोग कमाते हैं―

  • जो undervalued price पर शेयर को खरीदते हैं,
  • जो उस समय को खरीदते हैं जब कोई नहीं खरीदता,
  • जो शेयर के चार्ट पर नहीं बल्कि कंपनी के बिजनेस पर भरोसा करते हैं
  • जो मार्केट क्रैश होने का कारण जानते हैं
  • जो जानते हैं कि मार्केट कब रिकवर हो सकता है

जो यह सब चीजें जानता है उसी को हम एक “इंटेलिजेंट इन्वेस्टर’ कह सकते हैं.

और यह केवल मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर और सक्सेसफुल इन्वेस्टर वारेन बुफे कहते हैं कि―

Be Fearfull when market is Greedy
Be Greedy when market is Fearfull

आप इसका मतलब समझ ही गए होंगे कि आपको उस समय स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहिए जब पूरा मार्केट डरा हुआ हो क्योंकि उस समय आप को सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर और सबसे अच्छी कंपनियों के शेयर सबसे सस्ते कीमत पर मिल जाएंगे.

इसके ऊपर इन्वेस्टिंग की सबसे अच्छी किताब “द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर” भी लिखी जा चुकी है (जिसे इन्वेस्टिंग की बाइबिल भी कहा जाता है) जिसे वारेन बुफे ने कई बार पढ़ने को रीकमेंड किया है।

Share kab kharidna chahiye aur kab bechna chahiye
Click to DOWNLOAD

वो कहते हैं कि यह किताब दुनिया में इन्वेस्टिंग के ऊपर लिखी जाने वाली सबसे अच्छी किताब है जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए।

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर क्यों आपको मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर खरीदना चाहिए. इसका सबसे अच्छा और सबसे प्रैक्टिकल उदाहरण है―

  • अभी 2020 में जो इंडिया में lockdown लगा था और कोविड के कारण पूरा मार्केट क्रैश हो गया था उस समय आधे से ज्यादा लोगों ने अपने खरीदे हुए शेयर को बेच दिया था
  • लेकिन जिन लोगों ने मार्केट क्रैश के बावजूद भी शेयर को नहीं बेचा और होल्ड करके रखे रहे या फिर वो लोग जिन्होंने मार्केट क्रैश के वक्त शेयर खरीदे उन्होंने मार्केट की खबर होने पर सबसे ज्यादा पैसा कमाया।

और यह एक बार नहीं कई बार हो चुका है… जैसे 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद भी जब मार्केट क्रैश हुआ था तो उसके कुछ ही समय बाद वह दुगनी तेजी से रिकवर हुआ और एक समझदार निवेशक यह जानता है

इसलिए आपको मार्केट में मंदी आने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।


शेयर कब बेचना चाहिए (Share kab bechna chahiye)

अब आप जान चुके हैं कि शेयर को कब-कब और किस किस समय खरीदना चाहिए. अब बात आती है कि एक बार जब आपने अच्छे शेयर खरीद लिए तो उन्हें कब बेचें? जिससे हमें ज्यादा ज्यादा प्रॉफिट मिल सके.

इसका आसान से जवाब है कि― “it depends” मतलब यह कई चीजों पर निर्भर करता है कि आपको अपने खरीदे हुए शेयर को कब बेचना चाहिए? जैसे―

मैं तो कहता हूं अगर आपको पैसों की जरूरत है तो ही शेयर को बेचें वरना होल्ड करके रखें

(होल्ड करने से आपको डिविडेंड का फायदा मिलता रहेगा, जो एक तरह से आपकी passive income होगी)

और यही अमीर लोगों का फार्मूला है, आपको क्या लगता है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स या दुनिया के सबसे अमीर आदमी जो कि अमेजॉन कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस हैं तो उनके पास सबसे ज्यादा पैसा क्यों है?

क्योंकि उनके पास अपनी कंपनी के ज्यादातर शेयर हैं…. कहने को तो उनके पास करोड़ों अरबों डॉलर के शेयर हैं लेकिन क्या वो उन शेयर को बेच सकते हैं?

जवाब है ‘नहीं

क्योंकि अगर कंपनी का मालिक है अपने खुद के शेयर बेच देगा तो आम जनता जिन्होंने उस कंपनी के शेयर खरीदे हुए हैं उन्हें लगेगा कि जब कंपनी के मालिक को खुद ही अपनी कंपनी पर भरोसा नहीं है इसलिए वह शेयर बेच रहा है तुम्हें क्यों अपने पास रखो मुझे भी बेच देना चाहिए,

इससे वह पूरी कंपनी बर्बाद हो सकती है,

लेकिन अब बात आती है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी जैफ बेजॉस के पास इतने करोड़ों अरबों रुपए के शेयर हैं तो क्या वह जिंदगी में कभी भी नहीं बेचेंगे?

इसका भी जवाब है ‘नहीं

इन सभी बातों को एक शब्द में समझाना हो तो वह है― “डिविडेंड

जी हां कंपनी का मालिक कंपनी के शेयर से नहीं बल्कि उसके डिविडेंड से पैसे कमाता है जो कि इतना होता है कि जितना हम सपने में भी नहीं सोच सकते।

जानिए डिविडेंड क्या होता है? (A to Z पूरी जानकारी)

अब यह तो बात हो गई डिविडेंड के बारे में…. लेकिन अगर आपने किसी कंपनी का शेयर लंबे समय के लिए खरीदा है और उससे आपको अच्छा खासा डिविडेंड भी मिल रहा है

लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि आपके द्वारा खरीदा हुआ शेयर काफी अच्छा खासा रिटर्न दे चुका है और हो सकता है कि वह अपने आल टाइम हाई प्राइस पर भी आ चुका हो, तो ऐसे में आप उस शेयर का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं

उदाहरण के लिए;

  • मान लो आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर खरीद रखे हैं तो आप अच्छा खासा प्रॉफिट होने के बाद इनमें से 400 से 500 शेयर बेच सकते हैं और बाकी बचे हुए भविष्य के लिए होल्ड कर सकते हैं।

यह किसी भी शेयर को बेचने का सबसे अच्छा तरीका है।

आशा करता हूं आपको शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए इससे संबंधित सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी अब आइए कुछ बेसिक सवालों के जवाब जानते हैं―

FAQ’s (शेयर कब खरीदें और कब बेचे)

शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय कब होता है?

शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय ट्रेडिंग और इन्वेस्ट इन दोनों में अलग अलग हो सकता है अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको मार्केट खोलने के तुरंत बाद नहीं खरीदना चाहिए बल्कि कुछ देर इंतजार करना चाहिए और जब थोड़ा बहुत वॉल्यूम ट्रेड हो जाए फिर उसके आधार पर अपना निर्णय लेना चाहिए।

शेयर बेचने का सबसे अच्छा समय कब होता है?

किसी भी शेयर को बेचने का कोई सही समय नहीं होता है मतलब कोई ये नहीं कह सकता है कि इस तारीख को इतने बजे आप अपने शेयर को बेच सकते हैं. लेकिन जब आपको लगे कि आपके द्वारा खरीदा हुआ शेयर अच्छा खासा प्रॉफिट दे चुका है तो आप उसका कुछ हिस्सा बेच सकते हैं।

हमें दिन के किस समय शेयर खरीदना चाहिए?

यह सवाल ज्यादातर ट्रेडर लोगों के मन में आता है तो मैं इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए बता दूं कि सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे के बीच में शेर को खरीदना और बेचना चाहिए इस बीच आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं क्योंकि बड़े और प्रोफेशनल ट्रेडर्स भी यही सजेस्ट करते हैं लेकिन यह कोई निश्चित नियम नहीं है बाकी आपको इस पर अपनी खुद से रिसर्च करनी चाहिए।

क्या शेयर की कीमत कम होने पर उसे खरीद लेना चाहिए?

यह शेयर की क्वालिटी पर निर्भर करता है अगर शेयर मजबूत कंपनी का है तो उसे कम प्राइस होने पर खरीद लेना चाहिए. लेकिन अगर आप कोई भी पेनी स्टॉक केवल इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उसका प्राइस कम है तो इससे आपके नुकसान होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं।

Conclusion (Share kab kharidna aur bechna chahiye)

आप सबको पता है कि शेयर मार्केट काफी रिस्की (volatile) है इसलिए इंडिया में केवल 4 से 5% लोग ही इक्विटी में निवेश करते हैं जबकि अमेरिका में 50% से ज्यादा लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं

और इसीलिए दुनिया के सभी मार्केट अमेरिका के मार्केट से डायरेक्ट कनेक्टेड है। जब USA के मार्केट में कोई क्राइसिस आता है तो उसका असर पूरी दुनिया के शेयर मार्केट पर पड़ता है।

इंडिया में लोग आज का शेयर बाजार को गैंबलिंग (जुआ) के खेल की तरह देखते हैं क्योंकि इसमें ज्यादातर नए निवेशकों का नुकसान हो जाता है.

लेकिन अगर आप किसी भी सफल शेयर मार्केट निवेशक से पूछें तो उन्होंने किसी के कहने पर शेयर मार्केट में निवेश नहीं किया बल्कि पहले इसे सीखा और फिर निवेश किया।

इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको पहले इसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए इसके बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए।

कुछ लोग केवल शेयर मार्केट को जल्दी पैसा कमाने का आसान तरीका समझते हैं पर ऐसे ही लोग शेयर मार्केट से कंगाल हो जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं।

लेकिन आप को इस तरह ना बन कर एक समझदार निवेशक बनना है. सच्चाई देखी जाए तो शेयर मार्केट से लाखों करोड़ों रुपए कमा ना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसके लिए आपके अंदर पेशेंस और सीखने का जुनून होना चाहिए जो कि ज्यादातर लोगों के पास नहीं होता है इसीलिए वह शेयर मार्केट में अपना पैसा डूबा देते हैं।

शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट कोर्स (Share Market Course In Hindi)

वैसे तो आजकल बाजार में शेयर मार्केट सीखने के लिए काफी सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन यहां पर मैं आपको इंडिया के ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स‘ के बारे में बतानेे वाला हूं जिसके द्वारा आप share market को step by step learn कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट कोर्स खरीदने में interested हैं तो आपको एक बार इस कोर्स को जरूर लेना चाहिए 👍

👉मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस कोर्स में आपको beginner से advance level तक शेयर मार्केट को वीडियोस और PDF के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ समझाया गया है। आज तक जितने भी लोगों ने यह कोर्स लिया है सबने इसकी तारीफ ही की है।🙂

तो अगर आप भी शेयर मार्केट को शुरू से अंत तक सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के द्वारा अमीर बनना चाहते हैं एक बार आपको यह शेयर मार्केट कोर्स जरूर खरीदना चाहिए.

जानिए इस कोर्स में आपको क्या-क्या सीखने को मिलेगा– Share Market Full Course in Hindi

नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके आप इस ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स’ को डायरेक्ट खरीद सकते हैं–

Share market course in hindi

ये भी पढ़ें―

आज मैंने आपको शेयर को कब खरीदना और बेचना चाहिए? (Share kab kharidna chahiye aur kab bechna chahiye) इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है.

आशा करता हूं आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी. अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

4.3/5 - (53 votes)
🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Option Trading Group👉 अभी जुड़ें
About Author
मेरा नाम Dilip Suthar है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं। यहां पर मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से शेयर मार्केट, निवेश और फाइनेंस से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करता हूं। ❤️


Open an Instant Account with Zerodha



Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Fund, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on TwitterFacebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.


By DS Trading Tech


👉Connect With us-

👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com

👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/DsTradingTech

👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/DsTradingtech

👉YouTube:    / @dstradingtech  


Click Here

            


EMS IPO Youtube Video Link - https://youtu.be/Ja-0oMsR_9I


Moneycontrol.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)