शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या है, चार्ट पेटर्न के प्रकार – Chart Patterns in Hindi

DS Fintech
0

 

शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या है, चार्ट पेटर्न के प्रकार – Chart Patterns in Hindi



शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या होते हैं | चार्ट पेटर्न के प्रकार | ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न | chart patterns in hindi | chart patterns in stock market | Types of chart patterns in hindi

कुछ समय पहले हमने बताया था कि शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे और आज हम बात करने वाले हैं ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न (Share market chart patterns in hindi) के बारे में.

आज मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं? चार्ट पेटर्न को देखकर हम किस तरह ट्रेड कर सकते हैं और ट्रेडिंग करने के लिए सबसे सफल चार्ट पैटर्न कौन सा है?

आइए सबसे पहले जानते हैं कि–

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

चार्ट पैटर्न क्या होते हैं?

Chart patterns in hindi, शेयर मार्केट चार्ट पैटर्न के प्रकार
Chart patterns in hindi

शेयर मार्किट में चार्ट पर बनने वाले पैटर्न को ही चार्ट पेटर्न कहते हैं। किसी स्टॉक या इंडेक्स का चार्ट पेटर्न बताता है कि ट्रेडिंग के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस किस प्राइस पर है, बाजार का ट्रेंड किस ओर है, स्टॉप लॉस और टारगेट क्या होने चाहिए और शेयर का प्राइस यहां से बढ़ेगा या गिरेगा।

टेक्निकल एनालिसिस करते समय चार्ट पेटर्न देखना बहुत जरूरी होता है। चार्ट पर ग्राफ और ट्रेंडलाइन की मदद से अलग-अलग ट्रेडिंग पैटर्न का पता चलता है।

स्टॉक प्राइस में मूवमेंट होने के कारण चार्ट पर बहुत सारी लाल और हरी कैंडल बनती हैं और यही कैंडल्स मिलकर कैंडलेस्टिक चार्ट पैटर्न बनाती है।

इस पोस्ट में आगे हम अलग-अलग प्रकार के चार्ट पेटर्न जानने वाले हैं जो आपको बताएंगे कि शेयर प्राइस कब ऊपर जाएगा और कब नीचे

बहुत सारे प्रोफेशनल ट्रेडर्स सिर्फ chart patterns देखकर ही ट्रेडिंग करते हैं। कुछ लोग चार्ट पर बहुत सारे तकनीकी इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करते हैं जो प्राइस के बढ़ने या गिरने के बारे में बताते हैं जैसे– मूविंग एवरेज, रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स (RSI), VWAP आदि।


अलग अलग समय अंतराल पर अलग अलग पैटर्न बनते हैं जैसे कि- ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ट पर अलग पैटर्न बनेगा और इंट्राडे चार्ट पर अलग पैटर्न बनेगा। इसीलिए यह आपके ट्रेडिंग के प्रकार पर निर्भर करता है कि आपके लिए सबसे सफल चार्ट पेटर्न कौन सा रहेगा।

Must Read-

चलिए अब अलग-अलग चार्ट पैटर्न के बारे में जान लेते हैं

चार्ट पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं?

शेयर मार्केट में तीन प्रकार के ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न होते हैं–

  1. रिवर्सल चार्ट पैटर्न (Reversal Pattern)
  2. कंटीन्यूएशन चार्ट पैटर्न (Continuation Pattern)
  3. न्यूट्रल चार्ट पैटर्न (Neutral Pattern)

रिवर्सल चार्ट पैटर्न: ये पैटर्न रिवर्सल होने का संकेत देता है मतलब अगर ट्रेंड ऊपर जा रहा था तो चार्ट पर कोई रिवर्सल पैटर्न बना तो अब ट्रेंड की दिशा बदल सकती हैं।

कंटीन्यूएशन चार्ट पैटर्न: ये पैटर्न बताते हैं कि अगर चार्ट पर uptrend या downtrend कोई सा भी trend चल रहा है तो आगे भी वही चलने वाला है।

न्यूट्रल चार्ट पैटर्न: ये पैटर्न बताते हैं कि जिस डायरेक्शन में ब्रेकआउट होगा, ट्रेंड भी उसी डायरेक्शन में move कर सकता है।

इन तीनों की चार्ट पैटर्न के अंदर अलग-अलग प्रकार के पैटर्न बनते हैं और उन सभी चार्ट पैटर्न के बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।

चार्ट पैटर्न के प्रकारचार्ट पैटर्न के नाम
रेवर्सल चार्ट पेटर्नडबल टॉप, डबल बॉटम, ट्रिपल टॉप, ट्रिपल बॉटम, हेड एंड शोल्डर और रिवर्स हेड एंड शोल्डर
कंटिन्यूएशन चार्ट पेटर्नबुलिश रैक्टेंगल और बेरिश रेक्टेंगल
न्यूट्रल चार्ट पेटर्नसिममेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल, सिममेट्रिकल एक्सपैंडिंग ट्रायंगल

तो आइए एक एक करके सभी important ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न के बारे में जान लेते हैं–

1. डबल टॉप चार्ट पेटर्न (Double Top Chart Pattern in Hindi)

Double Top Chart Pattern in Hindi
Double Top Chart Pattern in Hindi

ट्रेडिंग के लिए डबल टॉप चार्ट पेटर्न सबसे बेस्ट है क्योंकि यह पैटर्न स्टॉक चार्ट पर बार-बार बनते हुए दिखेगा। डबल टॉप सबसे कॉमन चार्ट पेटर्न है जो आपने कई बार देखा होगा।

इस पैटर्न में आप देखेंगे कि पहले स्टॉक प्राइस ऊपर की ओर बढ़ता है फिर किसी रेजिस्टेंस लेवल से टकराकर नीचे की ओर जाता है और फिर किसी सपोर्ट लेवल से टकराकर वापस ऊपर की ओर जाता है। इसके बाद प्राइस दोबारा उसी रेजिस्टेंस लेवल पर टकराकर वापस नीचे की ओर लौट जाता है।

तो इस प्रकार की प्राइस मूवमेंट के कारण चार्ट पर जो पैटर्न बनता है उसे हम ‘डबल टॉप चार्ट पेटर्न‘ कहते हैं।

इस पैटर्न में 2 रेसिस्टेंस या टॉप क्रिएट हो जाते हैं इसीलिए इसे डबल टॉप बोला जाता है। यह पैटर्न चार्ट पर अंग्रेजी के अक्षर ‘M‘ के आकार का दिखता है।

यह चार्ट पेटर्न बताता है कि प्राइस ने दो बार ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन बाजार में sellers हावी है जो प्राइस को नीचे ले जाना चाहते हैं। मतलब उस रेजिस्टेंस लेवल पर बहुत सारे sellers बैठे हुए हैं जो प्राइस को बार-बार गिरा देते हैं।

अब समझते हैं कि डबल टॉप चार्ट पेटर्न बनने पर आपको एंट्री कब लेनी है–

जब प्राइस अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ देता है तो यह आपके लिए ट्रेड करने का बहुत अच्छा मौका होता है ऐसे में आपको सपोर्ट लेवल के टूटते ही अगली कैंडल के low पर एंट्री लेनी चाहिए।

और आपका टारगेट वही होना चाहिए जो इस सपोर्ट और ऊपर रेजिस्टेंस के बीच का अंतर है।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


मान लीजिये कि सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच का प्राइस डिफरेंस 100 रुपये है तो सपोर्ट लेवल पर ब्रेक आउट होने पर नीचे की ओर आप का टारगेट भी 100 रुपये होना चाहिए।

दोस्तों यह एक पावरफुल पैटर्न है जिसका उपयोग करके बहुत सारे ट्रेडर्स रोजाना प्रॉफिट कमाते हैं। लेकिन शर्त यह है कि आपको इस चार्ट पैटर्न को अच्छे से देखना आना चाहिए।

डबल टॉप चार्ट पेटर्न का कंफर्मेशन करने के लिए आप नीचे दी गई बातों का ध्यान रख सकते हैं;

  • इस पैटर्न में आप देखेंगे कि डबल टॉप में जो पहला टॉप (रेसिस्टेंस) होगा उस पर वॉल्यूम ज्यादा होंगें जबकि दूसरे टॉप पर थोड़े कम वॉल्यूम होंगे।
  • इससे आपको कंफर्मेशन मिल जाता है कि सच में वह डबल टॉप पेटर्न है या नहीं।
  • याद रखें- सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच में जितने प्राइस का अंतर है उतना ही आपको सपोर्ट के नीचे टारगेट मिल सकता है।
  • मतलब ब्रेकआउट के बाद आपका नीचे की ओर टारगेट ऊपर के सपोर्ट और रेजिस्टेंस का अंतर होना चाहिए।

यह भी याद रखें कि–

  • जब भी आप इस पैटर्न में सपोर्ट लेवल टूटने के बाद एंट्री ले तो वॉल्यूम जरूर चेक कर लें।
  • अगर volume अच्छा खासा हैं तो ही ट्रेड करें वरना ट्रेड मत करें।
  • सपोर्ट टूटने के बाद प्राइस थोड़ा सा ऊपर जाता है उसके बाद नीचे की जाना शुरू आता है।
  • सपोर्ट टूटने के बाद प्राइस थोड़ा ऊपर जाने पर नए लोग घबरा जाते हैं कि शायद उन्होंने गलत एंट्री ले ली है लेकिन आप को समझना चाहिए कि प्राइस थोड़ा retrace होता है।
  • इसलिए आपको घबराना नहीं है क्योंकि अगर selling volume अच्छा खासा है तो इसका मतलब है कि मार्केट में sellers एक्टिवेट हो चुके हैं जो प्राइस को नीचे ले जाएंगे और आपको टारगेट जितना फायदा हो जाएगा।

याद रखिए

  • आपको ट्रेड केवल तभी करना है जब ब्रेकआउट होने पर वॉल्यूम ज्यादा हो
  • और दूसरी बात यह कि आपको तभी ट्रेड करना है जब जिस कैंडल पर ब्रेकआउट हुआ है उसकी अगली कैंडल पिछली कैंडल का लो ब्रेक कर देती है।

मतलब जिस कैंडल ने ब्रेकआउट दिया है उसके बाद वाली कैंडल इसके नीचे close होनी चाहिए केवल तब ही आपका ट्रेड सक्सेसफुल होगा।

उम्मीद करता हूं आपको यहां तक समझ आया होगा।

अब तक आपको टारगेट तो पता चल गया कि सपोर्ट और रेजिस्टेंस का प्राइस डिफरेंस ही टारगेट होगा। लेकिन अब सवाल आता है कि स्टॉप लॉस क्या होगा?

तो देखिए आपको स्टॉप लॉस 1:3 रखना चाहिए मतलब अगर आप का टारगेट 100 रुपये का है तो स्टॉप लॉस 30 रुपये लगाना चाहिए।

आशा आता हूं आप डबल टॉप चार्ट पेटर्न को अच्छे से समझ गए होंगें।

2. ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न (Triple Top chart pattern in Hindi)

अगर 3 बार प्राइस उसी रेजिस्टेंस लेवल से टकराकर वापस नीचे की ओर लौट जाता है तो ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न बनता है।

बाकी सब लगभग same ही रहता है। इसीलिए इस पर ज्यादा बात करना व्यर्थ होगा।

3. डबल बॉटम चार्ट पेटर्न (Double Bottom Chart Pattern in Hindi)

Double Bottom Chart Pattern in Hindi
Double Bottom Chart Pattern in Hindi

यह डबल टॉप चार्ट पेटर्न के बिल्कुल विपरीत है। इसमें जब प्राइस 2 बार उसी रेजिस्टेंस लेवल पर टकराकर ऊपर की ओर लौट जाता है तो चार्ट पर डबल बॉटम चार्ट पेटर्न बनता है।

इस पैटर्न में 2 सपोर्ट या बॉटम क्रिएट हो जाते हैं इसीलिए इसे डबल बॉटम बोला जाता है। यह पैटर्न चार्ट पर अंग्रेजी के अक्षर ‘W‘ के आकार का दिखता है।

ठीक इसी प्रकार जब प्राइस तीन बार same सपोर्ट लेवल से टकराकर वापस ऊपर की ओर लौट जाए तो चार्ट पर ‘ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न‘ बनेगा।

4. हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न (Head and Shoulders Chart Pattern in Hindi)

Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi
Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi

इस पैटर्न में आपको तीन टॉप देखने को मिलेंगे लेकिन बीच वाला टॉप ऊपर को होगा और अगल बगल वाले दोनों टॉप उससे थोड़ा नीचे होंगे. जो बीच वाला टॉप होता है वह सिर की तरह लगता है और जो अगल बगल वाले टॉप होते हैं वह कंधे की तरह लगते हैं इसीलिए इस चार्ट पेटर्न को ‘हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न‘ कहा गया है।

इसमें सबसे पहले प्राइस ऊपर की ओर जाना शुरू होता है फिर किसी रेजिस्टेंस एरिया से टकराकर नीचे चला जाता है फिर दोबारा नीचे सपोर्ट से ऊपर की ओर जाना शुरू होता है।

लेकिन इस बार पहले वाले रेजिस्टेंस एरिया से भी थोड़ा और ऊपर जाता है और फिर दोबारा गिरना शुरू होता है वह करते-करते सबसे पहले वाले सपोर्ट लेवल तक आ जाता है और फिर दोबारा ऊपर की ओर जाना शुरू होता है और अब तीसरी बार प्राइस पहले वाली रेसिस्टेंट लेवल जितना ही ऊपर जा पाता है और वापस नीचे आ जाता है।

तो इस प्रकार की प्राइस मूवमेंट की वजह से चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पेटर्न बनते हुए दिखता है।

इस चार्ट पैटर्न में पहले और तीसरे रेसिस्टेंट समान लेवल पर होते हैं और बीच वाला रेजिस्टेंस थोड़ा ऊपर की ओर होता है।

अब बात आती है कि हमें एंट्री कहां पर लेनी है–

जब नीचे सपोर्ट लेवल टूटेगा तो आप एंट्री ले सकते हैं और आपका टारगेट वही होगा जो सपोर्ट लेवल से ऊपर बीच वाले बड़े रेजिस्टेंस का अंतर है।

और stop loss आप 1:3 का लगा सकते हैं।

5. रिवर्स हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न (Reverse Head and Shoulders Chart Pattern in Hindi)

Reverse Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi
Reverse Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi

जब आपको चार्ट पर उल्टा हेड एंड शोल्डर पेटर्न देखने को मिले तो उसे ‘रिवर्स हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न’ कहते हैं। इसमें सिर नीचे की ओर होता है और कंधे ऊपर की ओर।

इस पैटर्न में आपको दिखेगा की प्राइस पहले डाउनट्रेंड में चल रहा होता है और फिर किसी सपोर्ट से टकराकर ऊपर जाना शुरू होता है फिर थोड़ा ऊपर जाने पर किसी रेजिस्टेंस लेवल्स टकराकर नीचे चला जाता है।

लेकिन इस बार पहले वाली सपोर्ट से थोड़ा और नीचे वाले सपोर्ट लेवल से टकराकर ऊपर की ओर बढ़ना शुरू होता है और फिर पहले वाली रेजिस्टेंस से टकराकर नीचे की ओर जाता है और पहले वाले सपोर्ट से ही बढ़ना शुरू हो जाता है।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


तो इस प्रकार की प्राइस मूवमेंट की वजह से चार्ट पर रिवर्स हेड एंड शोल्डर पेटर्न बनते हुए दिखता है।

इस चार्ट पैटर्न में ट्रेड की बात करें तो,

जब नीचे रेजिस्टेंस लेवल टूटेगा तो आप एंट्री ले सकते हैं और आपका ऊपर की ओर टारगेट वही होगा जो रेसिस्टेंस लेवल और सपोर्ट लेवल का अंतर है।

अभी तक हमने बात करी रिवर्सल चार्ट पेटर्न के बारे में जिसमें ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होने पर ट्रेंड रिवर्स हो जाता है।

मतलब अगर ट्रेंड लगातार ऊपर जा रहा है तो वह नीचे जाने लग जाएगा और अगर नीचे जा रहा है तो ऊपर जाने लग जाएगा।

Reversal chart patterns के अंतर्गत मैंने आपको इन चार्ट patterns के बारे में बताया है–

  1. डबल टॉप
  2. डबल बॉटम
  3. ट्रिपल टॉप
  4. ट्रिपल बॉटम
  5. हेड एंड शोल्डर
  6. रिवर्स हेड एंड शोल्डर

अब बात करते हैं दूसरे प्रकार के चार्ट पेटर्न के बारे में जिसका नाम है कंटीन्यूएसन चार्ट पैटर्न्स. इनमें ट्रेंड पहले तो uptrend या downtrend में चल रहा होता है लेकिन कुछ समय के लिए वह sideways हो जाता है मतलब एक ही रेंज में घूमता रहता है।

Continuation chart patterns में दो पैटर्न आते हैं–

  • Bullish Rectangle
  • Bearish Rectangle

सबसे पहला continuation पैटर्न जो चार्ट पर बनता है उसका नाम है–

7. बुलिश रेक्टेंगल (Bullish Rectangle Chart Pattern in Hindi)

Bullish Rectangle Chart Pattern in Hindi
Bullish Rectangle Chart Pattern in Hindi

इसमें सबसे पहले आप देखेंगे कि प्राइस uptrend में होता है उसके बाद जहां से प्राइस नीचे जाना शुरू हुआ वहां से उसे रेजिस्टेंस मिला और जहां से ऊपर जाना शुरू हुआ वहां उसे सपोर्ट मिला तो प्राइस सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच में कुछ देर तक घूमता रहता है।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


अगर आप इस सपोर्ट और रेजिस्टेंस की रेंज के चारों ओर एक Rectangle या box बना दें तो यह बुलिश रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न कहलायेगा।

इस चार्ट पैटर्न में आप देखते हैं कि प्राइस शुरू से ही uptrend में चल रहा होता है फिर कुछ देर तक सपोर्ट और रेसिस्टेंट के बीच घूमता रहता है। उसके बाद Rectangle के ऊपर की ओर मतलब रेजिस्टेंस के ऊपर ब्रेकआउट होता है और फिर वापस uptrend कंटिन्यू हो जाता है

तो इस प्रकार प्राइस में होने वाली मूवमेंट से चार्ट पर बुलिश रेक्टेंगल pattern बनता है।

अगर एंट्री की बात करें तो,

जब रेजिस्टेंस टूट जाता है तो आप वॉल्यूम का कंफर्मेशन लेकर एंट्री ले सकते हैं और आप का टारगेट सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच का अंतर होगा। stop loss आप 1:2 या 1:3 अपने रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार रख सकते हैं।

8. बेरिश रेक्टेंगल (Bearish Rectangle Chart Pattern in Hindi)

Bearish Rectangle Chart Pattern in Hindi
Bearish Rectangle Chart Pattern in Hindi

यह चार्ट पैटर्न बुलिश रेक्टेंगल का बिल्कुल उल्टा है।इसमें आप देखेंगे कि मार्केट में mazor downtrend चल रहा होता है और अचानक से मार्केट sideways हो जाती है मतलब प्राइस सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच घूमने लगता है तो इसके चारों ओर बॉक्स बनाने पर Bearish Rectangle Chart Pattern बनता है।

इसमें ब्रेकआउट सपोर्ट टूटने पर नीचे की ओर होता है इसीलिए आपको एंट्री भी सपोर्ट टूटने के बाद लेनी चाहिए।

लेकिन याद रहे, एंट्री लेने से पहले वॉल्यूम जरूर चेक कर लें।

ऊपर इतने सारे चार्ट पेटर्न देखने के बाद स्टॉप लॉस और टारगेट तो अब तक आपको पता चल ही गए होंगे।

जब हम कैंडल्स देखते हैं तो ब्रेकआउट वाली कैंडल के बाद जो कैंडल बनती है उसके high या low पर हम एंट्री लेते हैं यह निर्भर करता है कि ब्रेकआउट ऊपर की ओर हुआ है या नीचे की ओर

और stop loss पहली वाली candle के high या low पर लगाते हैं।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


लेकिन यहां पर हम कैंडल्स की नहीं चार्ट पेटर्न की बात कर रहे हैं जिसमें 1:2 का स्टॉप लॉस रखना चाहिए।

और support और resistance के बीच का price difference ही आपका टारगेट होना चाहिए।

अब बात करते हैं न्यूट्रल पैटर्न्स (Neutral patterns) के बारे में, ये दो प्रकार के होते हैं-

  • Symmetrical Contracting Triangle
  • Symmetrical Expanding Triangle

जिसमें सबसे पहला है,

9. Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern in Hindi

Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern in Hindi
Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern in Hindi

इस चार्ट पेटर्न की खास बात यह है कि इसमें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच की रेंज लगातार छोटी होती जाती है।

इसमें आप देखेंगे कि कॉन्ट्रैक्ट होते हुए प्राइस एक रेंज में आकर फस जाता है। इसमें प्राइस ऊपर जाता है रेजिस्टेंस मिलने पर नीचे आता है फिर जो सपोर्ट मिलता है वह पहले वाले सपोर्ट से ऊपर होता है फिर जो रेजिस्टेंस बनता है वह पहले वाले रेजिस्टेंस से नीचे बनता है।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


जब आप ऊपर के सभी रेजिस्टेंस को मिलाकर ट्रेंडलाइन बनाते हैं तो वह ट्रेंडलाइन नीचे की ओर झुकी रहती है और जब आप नीचे के सभी सपोर्ट को मिलाकर ट्रेंडलाइन बनाते हैं तो वह ऊपर की ओर होती है और यह सपोर्ट और रेजिस्टेंस वाली दोनों ट्रेंडलाइन किसी एक पॉइंट पर जाकर मिलती हैं जिससे एक Triangle का आकार बन जाता है।

जोकि एक Symmetrical Contracting Triangle है।

इसमें ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन कुछ भी हो सकता है। अगर volume ऊपर की ओर ज्यादा आते हैं तो ब्रेकआउट हो सकता है और अगर वॉल्यूम sell साइड अधिक होते हैं तो ब्रेकडाउन हो सकता है।

जब ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होगा तब आपको एंट्री लेना है। आपका टारगेट सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच का अंतर होगा।

अब आप बोलेंगे कि इस चार्ट पेटर्न में तो सपोर्ट और रेजिस्टेंस लगातार नीचे आते जा रहे हैं तो आपको बता दें कि पहले वाला सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच का अंतर जो सबसे बड़ा होता है) वही आप का टारगेट होना चाहिए।

और stop loss 1:2 का लगा सकते हैं।

10. Symmetrical Expanding Triangle Chart Pattern in Hindi

Symmetrical Expanding Triangle Chart Pattern in Hindi
Symmetrical Expanding Triangle Chart Pattern in Hindi

इस चार्ट पेटर्न की खास बात यह है कि इसमें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच की रेंज लगातार बड़ी होती जाती है।

इस चार्ट पैटर्न में आप देखेंगे कि हर बार जो सपोर्ट और रेजिस्टेंस बनेगा वह पहले वाले सपोर्ट या रेजिस्टेंस के ऊपर या नीचे बनेगा।

मतलब जब दूसरा वाला रेजिस्टेंस बनेगा तो वह पहले रेजिस्टेंस से थोड़ा ऊपर बनेगा, और तीसरा रेजिस्टेंस दूसरे वाले रेसिस्टेंट से थोड़ा ऊपर बनेगा।

ठीक इसी प्रकार जब दूसरा वाला सपोर्ट बनेगा तो वह पहले वाले सपोर्ट से थोड़ा नीचे बनेगा और तीसरा सपोर्ट दूसरे वाले सपोर्ट से थोड़ा और नीचे बनेगा।

इस प्रकार चार्ट पर आपको एक Symmetrical Expanding Triangle बनते हुए दिखता है।

जब आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस पर ट्रेंडलाइन बना देते हैं तो Symmetrical Expanding Triangle chart pattern आपको साफ-साफ दिखने लगता है।

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


अब तक अनुमान लगा लिया होगा कि आपको entry कहां पर लेनी है।

जी हां आपने सही सोचा, दोनों ट्रेंडलाइन में से जिस ट्रेंडलाइन पर ब्रेक आउट या ब्रेकडाउन होता है वहां पर आपको एंट्री लेनी है।

सबसे बाद वाली सपोर्ट और रेजिस्टेंस रेंज का अंतर ही आपका टारगेट होगा और स्टॉप लॉस वही 1:2 का लेकर चलें।

इसके अलावा आप चाहे तो जब तक ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं होता है तब तक इस trendline रेंज के अंदर भी ट्रेड कर सकते हैं।

अब तक हम तीनों (Reversal, Continuation और Neutral) चार्ट पेटर्न्स के बारे में बात कर चुके हैं। हर प्रकार की ट्रेडिंग में आपको यह तीनों ही चार्ट पेटर्न बार-बार बनते हुए दिखेंगे। ऊपर मैंने आपको यह भी बताया है कि एंट्री, टारगेट और स्टॉप लॉस किस chart pattern में कहां पर लेना है। उम्मीद करता हूं आपको सभी चार्ट पेटर्न अच्छे से समझ आ गए होंगे।

आइए कुछ बेसिक सवालों के जवाब जान लेते हैं;

FAQs About Chart Patterns in Hindi

शेयर मार्केट में चार्ट पेटर्न कैसे पढ़ते हैं?

चार्ट पेटर्न पढ़ने के लिए आपको प्राइस मूवमेंट देखना होगा और चार्ट का अच्छे से एनालिसिस करना होगा। इस प्रकार आपको खुद-ब-खुद चार्ट पर ऊपर बताए गए पेटर्न्स दिखने लग जाएंगे जिसमें ट्रेड करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

सबसे बेस्ट चार्ट पेटर्न कौन सा है?

शेयर मार्केट ट्रेडिंग में डबल टॉप चार्ट पेटर्न सबसे बेस्ट है। क्योंकि यह पेटर्न आपको चार्ट पर बार-बार बनते हुए दिखता है। साथ ही यह सबसे पॉपुलर भी है। लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं बोल रहा हूं कि बाकी चार्ट पैटर्न अच्छे नहीं है। बेशक सभी चार्ट पेटर्न के द्वारा आज ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन डबल टॉप या डबल बॉटम चार्ट पेटर्न मुझे सबसे अच्छे लगते हैं।

ट्रेडिंग करते समय कौन सा चार्ट पेटर्न उपयोग करना चाहिए?

इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको चार्ट पर जो पैटर्न बनते हुए दिखे उसी के अनुसार ट्रेड करना चाहिए चाहे वह डबल टॉप डबल बॉटम हेड एंड शोल्डर या फ्लैट चार्ट पेटर्न कुछ भी हो। उसी चार्ट पेटर्न के अनुसार आपको एंट्री और टारगेट रखना चाहिए।

Chart Patterns in Hindi – Conclusion

इस लेख (Chart Patterns in hindi) में मैंने आपको चार्ट पेटर्न के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। आज मैंने आपको बताया कि चार्ट पैटर्न क्या होते हैं? शेयर मार्केट में कौन-कौन से चार्ट पेटर्न है जिनके द्वारा आप ट्रेडिंग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। चार्ट पेटर्न एनालिसिस करके आप कैसे एक प्रॉफिटेबल ट्रेड ले सकते हैं?

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


और रेवर्सल (Reversal), कंटिन्यूएशन (Continuation) और न्यूट्रल (Neutral) चार्ट पेटर्न क्या होते हैं इनके अलग-अलग प्रकारों के बारे में बताया है।

जैसे- डबल टॉप, डबल बॉटम, हेड एंड शोल्डर, बुलिश एंड बेरिश रैक्टेंगल, सिमेट्रिककल कांट्रेक्टिंग और एक्सपेंडिंग त्रिभुज पैटर्न के बारे में भी बताया है।

साथ ही जितने भी चार्ट पेटर्न ऊपर बताए गए हैं उन सभी के लिए मैंने entry, stop-loss और target price भी बताए हैं।

उम्मीद करता हूं आपके ऊपर बताए गए सभी चार्ट पेटर्न अच्छे से समझ आ गए होंगे और टेक्निकल एनालिसिस या ट्रेडिंग करते समय आप इन चार्ट पेटर्न के द्वारा ट्रेड जरूर करेंगे और मुनाफा कमाएंगे।

अगर आपका किसी भी चार्ट पैटर्न से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूंछे। कुछ ही देर में आपके सवाल का जवाब दे दिया जाएगा।

Best Candlestick Book in Hindi

कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में सबसे आसान भाषा में और उदाहरण के साथ सीखने के लिए आपको नीचे दी गई किताब जरूर पढ़नी चाहिए जो अब तक की कैंडलस्टिक पर लिखी गई सबसे बेस्ट किताब है. नीचे दिए इमेज पर क्लिक करके आप इस किताब को डाउनलोड कर सकते हैं―

Candlestick pattern book in Hindi
5/5 - (13 votes)

























Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Fund, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on TwitterFacebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.

  1. By DS Trading Tech

👉Connect With us-

👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com

👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/profile.php?...

👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/Dilipsuthafintech

👉YouTube:    / @dstradingtech  


Click Here

            


EMS IPO Youtube Video Link - https://youtu.be/Ja-0oMsR_9I


Moneycontrol.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)