करोड़पति बना सकती हैं ये Smart Investment Tips, जानिए कैसे बनेगा पैसे से पैसा
By Dilip Suthar
पैसे का निवेश तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन सिर्फ निवेश से काम नहीं चलता, पैसा बनाने के लिए आपको स्मार्ट निवेश के तरीके सोचने पड़ेंगे. अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो यहां जानिए स्मार्ट तरीके.
करोड़पति बना सकती हैं ये Smart Investment Tips, जानिए कैसे बनेगा पैसे से पैसा
मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए करोड़पति बनना आज भी एक सपने जैसा है. इस सपने को पूरा तो हर कोई करना चाहता है, लेकिन कर कुछ ही लोग पाते हैं. इसकी वजह है कि पैसे से पैसे बनाने का तरीका हर किसी को नहीं आता. अगर आप भी ये सपना देख रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं निवेश के वो तरीके जिनकी मदद से आप कुछ सालों में ही मोटा पैसा जमा कर सकते हैं और खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं.
पैसे का निवेश तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन सिर्फ निवेश से काम नहीं चलता, पैसा बनाने के लिए आपको स्मार्ट निवेश के तरीके सोचने पड़ेंगे. अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आज के समय में म्यूचुअल फंड इसके लिए बेस्ट है. सबसे अच्छी बात इसमें कम आमदनी वाला व्यक्ति भी SIP के जरिए निवेश कर सकता है. SIP के जरिए आप मिनिमम 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और आमदनी बढ़ने के साथ अपने निवेश को भी बढ़ा सकते हैं. एसआईपी में आपको मोटा मुनाफा लंबे समय में मिलता है क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. मार्केट से लिंक होने के नाते इसमें कितना रिटर्न मिलेगा, ये निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता, लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न तो मिल ही जाता है. किस्मत ने साथ दिया तो ज्यादा भी मिल सकता है.
मान लीजिए आप एसआईपी में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं. इस हिसाब से आप सालान 60 हजार रुपए इन्वेस्ट करेंगे. इस इन्वेस्टमेंट को आप अगर लगातार 26 सालों तक बनाकर रखते हैं तो आपका कुल निवेश 15,60,000 का होगा और 12 फीसदी के हिसाब से आपको रिटर्न 91,95,560 रुपए का मिलेगा. 26 साल बाद आप 1,07,55,560 के मालिक होंगे. अगर आपको रिटर्न और बेहतर मिला तो अमाउंट और भी ज्यादा हो सकता है.
PPF
अगर आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिले, तो आप पीपीएफ को चुन सकते हैं. ये स्कीम भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा देती है. मौजूदा समय में पीपीएफ पर आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ में आप 500 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं. ये स्कीम वैसे तो 15 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे भी बढ़ा सकते हैं. करोड़पति बनने लिए आपको इस स्कीम में हर महीने 12500 रुपए निवेश करने होंगे. इस तरह आप सालाना 1.5 लाख रुपए का निवेश करेंगे.
इस तरह 15 साल में कुल 22,50,000 रुपए जमा करेंगे. इस पर आपको 18,18,209 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल 40,68,209 रुपए मिलेंगे. लेकिन आप इन रुपए को निकालें नहीं, बल्कि पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में दो बार बढ़वा लें और निवेश जारी रखें. इस तरह आपका पीपीएफ अकाउंट कुल 25 साल तक चलेगा. ऐसे में 25 साल में सालाना 1.5 लाख के हिसाब से आपके कुल 37,50,000 रुपए इन्वेस्ट होंगे. 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको 65,58,015 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी के समय में आप 1,03,08,015 रुपए के मालिक होंगे.
VPF
पीपीएफ की तरह VPF यानी Voluntary Provident Fund भी प्रोविडेंट फंड है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ सैलरीड लोग ही उठा सकते हैं. इसमें भी आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. VPF में सारे वही फायदे मिलते हैं, जो ईपीएफ में एक कर्मचारी को दिए जाते हैं. आमतौर पर आपकी बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट में कटकर जाता है और इतनी ही राशि नियोक्ता की ओर से हर महीने अकाउंट में डाली जाती है. लेकिन आप वीपीएफ का विकल्प चुनकर पीएफ में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़वा सकते हैं. इससे आप पीएफ में ज्यादा योगदान कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर अच्छा खासा अमाउंट ले सकते हैं. अगर ईपीएफ के साथ वीपीएफ में लगातार रिटायरमेंट तक निवेश जारी रखा जाए तो इसके जरिए भी करोड़पति बना जा सकता है. मौजदा समय में वीपीएफ में 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Funds, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
By DS Trading Tech
👉Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/DsTradingTech
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/DsTradingtech
👉YouTube: / @dstradingtech
Click Here