खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, अगले हफ्ते आ रहा टाटा ग्रुप का IPO! रॉकेट बना TATA Technologies IPO GMP

DS Fintech
0

खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, अगले हफ्ते आ रहा टाटा ग्रुप का IPO! रॉकेट बना GMP

By Dilip Suthar 

Tata Technologies IPO: देश की सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप अगले हफ्ते आईपीओ ला सकता है। टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के इस इश्यू को रिटेल निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों को भी बेसब्री से इंतजार है। यह वजह है कि इसका जीएमपी रॉकेट बन गया है।

हाइलाइट्स

  • अगले हफ्ते आ सकता है टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ
  • करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप का कोई इश्यू आ रहा है
  • विदेशी निवेशकों में भी मची होड़, जीएमपी बना रॉकेट
Ratan Tata
रतन टाटा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आखिरकार करीब दो दशक का इंतजार खत्म हुआ। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) का आईपीओ अगले हफ्ते आ सकता है। टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के इश्यू के रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ-साथ विदेशी निवेशकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अमेरिका के कई जाने-माने इनवेस्टर्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इनमें मोर्गन स्टेनली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, ब्लैकरॉक और कुछ हेज फंड शामिल हैं। ये फंड्स करीब 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर कंपनी में निवेश कर सकते हैं। टाटा की यह कंपनी ऑटो और एयरोस्पेस कंपनियों को इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है। टाटा ग्रुप का यह करीब दो दशक में पहला आईपीओ है। इस आईपीओ का आकार 35 से 37.5 करोड़ डॉलर हो सकता है।

टाटा टेक्नोलॉजीज की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले महीने इसमें 9.9 परसेंट हिस्सेदारी बेची थी। इसमें से 9 परसेंट हिस्सेदारी टीपीजी ने 1,614 करोड़ रुपये में खरीदी थी। पुणे की इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह 8.96 फीसदी हिस्सेदारी अल्फा टीसी और 4.48 फीसदी हिस्सेदारी टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की है। यह टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल में यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा। आईपीओ की सुगबुगाहट के साथ ही ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के अनलिस्टेड शेयरों की डिमांड बढ़ गई है। पिछले कुछ दिन में ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40 रुपये बढ़कर 275 रुपये पर पहुंच गया है।
open demat account

अमेरिकी निवेशकों की दिलचस्पी

कंपनी ने अब तक इस इश्यू के आकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन वैल्यूएशन के हिसाब से एनालिस्ट्स का मानना है कि यह 3,800 से 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें 95,708,984 शेयरों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स 8.11 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी जबकि बाकी शेयर अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ बेचेगी। इस इश्यू में 10 परसेंट कोटा टाटा मोटर्स के पात्र शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ से पहले टाटा टेक्नोलॉजीज की अमेरिका के एसेट मैनेजर Ghisallo Capital, Oaktree Capital और Key Square Capital के साथ-साथ ब्लैकरॉक और मोर्गन स्टेनली से भी बात चल रही है।

ये फंड्स टाटा टेक्नोलॉजीज के एंकर बुक राउंड में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं। इसमें रिटेल और दूसरे निवेशकों के लिए इश्यू खुलने से पहले हाई-प्रोफाइल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए जाते हैं। जानकारों का कहना है कि बड़े निवेशक टाटा ब्रांड को लेकर काफी उत्साहित हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज एक प्रॉफिटेबल कंपनी है और उसके लिए असीम संभावनाएं हैं। इसी कारण यह डिमांड में है। निवेश के लिए बातचीत 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर हो रही है जो पिछले महीने के मुकाबले करीब 25 परसेंट अधिक है।
open demat account

क्या करती है कंपनी

टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं जिनमें 11,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। दिसंबर 2022 तक नौ महीने की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 15 परसेंट बढ़कर 3052 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के कुल रेवेन्यू में सर्विस सेगमेंट का योगदान 88 परसेंट है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल पहले आया था। टाटा ग्रुप साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था।



Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Funds, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on TwitterFacebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.


By DS Trading Tech


👉Connect With us-

👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com

👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/DsTradingTech

👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/DsTradingtech

👉YouTube:    / @dstradingtech  


Click Here

            


EMS IPO Youtube Video Link - https://youtu.be/Ja-0oMsR_9I


Moneycontrol.com


  • Rs. 0 Zero account opening Fees & Free personal advisor
  • Low brokerage Rs. 15 on Intraday and F&O
  • Free Portfolio Recommendations 
Open Demat A/C


Join our WhatsApp Group for Share Tips and Trading Tips

🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Option Trading Group👉 अभी जुड़ें


Disclaimer: The views and investment tips expressed by experts on DS Trading Tech are their own and not those of the website or its management. DS Trading Tech advises users to check with certified experts before taking any investment decisions.

Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)