पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें | Paytm Se Loan Kaise Le (लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज)
By Dilip Suthar
Paytm Se Loan Kaise Le : क्या आप भी इंटरनेट पर यही ढूंढते हुए इस लेख में आए हो की Paytm Se Loan Kaise Le? यदि आपका जवाब “हां” है तो आपको बिलकुल भी निराश होने की जरूरत नही क्योंकि इस लेख में आज Paytm Personal Loan के बारे में ही जानकारी देने जा रहे है। इस लेख के द्वारा आज हम आप सभी को पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा इस विषय से संबंधित निम्न प्रश्नों के उत्तर देने वाले है।
- Paytm App क्या है?
- Paytm App से लोन कैसे लें?
- Paytm App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से चाहिए?
- Paytm App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
साथ ही आपको कई सारे अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी इस लेख में दिए जायेंगे। Paytm Instant Personal Loan के बारे में लोगों को इसलिए जानना चाहिए क्योंकि कई बार लोगों को पैसे की जरूरत पड़ती है और वह लोन लेने के उद्देश्य से बैंक में जाते है लेकिन बैंक की जटिल और लंबी प्रक्रिया के कारण उनको लोन नही मिल पता है। अतः इस लेख को पढ़कर आपको पेटीएम से लोन लेने में आसनी होगी।
यदि आप पहली बार Paytm App का इस्तेमाल करने जा रहे हो और आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नही की Paytm Se Loan Kaise Milega तो आपको आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए तभी जाकर आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ जायेंगी। यदि आपको सच में लोन की जरूरत है तो चलिए फिर जानते है की Paytm App Kya Hai और Paytm Se Loan Kaise Le?
Paytm ऐप क्या है | Paytm Loan App In Hindi
Paytm Kya Hai : भारत की ऑनलाइन पेमेंट करने वाले सबसे बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन में Paytm का नाम जरूर आता है जिसकी मदद से घर बैठे हैं आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो और मोबाइल चार्ज के साथ बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हो। इन सब के साथ आप फ्लाइट और ट्रेन की टिकट आदि भी बुक कर सकते हो। पेटीएम (पेटीएम), भारत के 1 भुगतान ऐप पर 30 करोड़ से अधिक भारतीयों का भरोसा है।
BHIM UPI के माध्यम से बैंक से बैंक धन हस्तांतरण के लिए बैंक के लिए पेटीएम ऐप डाउनलोड करें और आईआरसीटीसी, फ्लिपकार्ट, उबर, ज़ोमैटो और स्विगी जैसी दुकानों और ऑनलाइन साइटों/ऐप्स पर तुरंत भुगतान करें। मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मूवी टिकट, पोस्टपेड बिल भुगतान, उपयोगिता बिल भुगतान जैसे पानी, गैस, बिजली, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और बीमा के लिए पेटीएम का उपयोग करें।
म्युचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड और एनपीएस में निवेश करें, बीमा का लाभ उठाएं, मुफ्त सिबिल क्रेडिट स्कोर जांचें, अभी खरीदें और बाद में पेटीएम पोस्टपेड से भुगतान करें। कुछ क्षण में रेल ई-टिकट बुकिंग, बुक फ्लाइट और बस की टिकट बुकिंग भी की जा सकती है। इन सबके साथ Paytm App के द्वारा लोन भी लिया जा सकता है। प्ले स्टोर पर अभी तक इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा सकता है।
साथ ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर ही 4.5 की बेहतरीन स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। पेटीएम ऐप का उपयोग करते हुए आप अपने बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते हो। इसके अलावा फिंगरप्रिंट, स्क्रीन लॉक और पिन द्वारा पेटीएम ऐप को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हो। यदि आप कोई ट्रांजैक्शन करते हो तो आप कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हो तथा कई सारे वाउचर्स भी आप प्राप्त कर सकते हो जिसे आप बाद में रिडीम कर सकते हो।
Paytm App Download कैसे करें | Paytm Instant Loan App Download
वैसे तो Paytm काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको बहुत सारे मोबाइल उपयोगोरकर्ता इस्तेमाल करते है। लेकिन यदि आपको इस बारे में पता नही की Paytm App Download कैसे करें तो आपको बताना चाहेंगे की आप बड़ी ही आसनी के साथ प्ले स्टोर के माध्यम से Paytm App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हो। आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने डाउनलोड लिंक भी प्रदान किया है।
Paytm App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता | Paytm Loan Eligibility
अगर आप Paytm पर लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास जरूर होनी चाहिए।
- आपकी नागरिकता पूर्णतः भारत की होनी चाहिए
- आपकी उम्र 23 से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
- लोन लेने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आय का कोई नियमित स्त्रोत होना चाहिए
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स | Important Paytm Loan Documents
यहां नीचे कुछ दस्तावेज बताए गए जिनका होना बेहद आवश्यक है यदि आपको Paytm App से लोन चाहिए तो।
- पैन कार्ड जरूर होना आवश्यक है
- आधार भी आवश्यक है
- बैंक में आपका खाता भी होना चाहिए
पेटीएम ऐप से लोन कैसे लें | Paytm App Se Loan Kaise Le (Step By Step Process)
यदि आपने पहले कभी Paytm App से लोन के लिए आवेदन नही किया है तो नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
Step 1 :– पेटीएम से लोन प्राप्त करने के लिए आप प्ले स्टोर से पहले पेटीएम को इंस्टॉल कर लें और सभी आवश्यक प्रक्रिया को संपन्न करके Paytm में अपना अकाउंट जरूर बना लें।
Step 2 :– इसके बाद पेटीएम ऐप को ओपन कर लीजिए और नीचे Loans & Credit Cards के सेक्शन में आपको Personal Loan का विकल्प नजर आ रहा होगा जिस पर क्लिक करें।
Step 3 :– इसके बाद अगले स्टेप में आपको आपके स्क्रीन पर एक Form भरने के लिए मिलेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और लोन क्यों चाहिए इसका कारण भरना होगा। Form भरने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 :– आगे आपसे कुछ अन्य जानकारियों को भरने के लिए कहा जायेगा जैसे की आप Salaried Person हो ता Self Employment हो। साथ ही अन्य जानकारियों को भी भरना होगा और Confirm करना होगा
Step 5 :– आगे जैसे ही आप लोन प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाओगे तो आपके आवेदन को स्वीकार्य कर लिया जाएगा अन्यथा अस्वीकार्य कर लिया जाएगा।
Step 6 :– आखिर में जब लोन आवेदन को स्वीकार्य कर लिया जाएगा तो Paytm द्वारा आपको इसकी सूचना दे दी जायेगी तथा 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस तरह से आप Paytm के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है Paytm Se Loan Kaise Le आपको समझ में आ गया होगा।
Paytm App Review in Hindi – सारणी
लेख का नाम | Paytm App Se Loan Kaise Le |
ऐप का नाम | Paytm App |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन की राशि | 10 हजार से 3 लाख रुपए |
आवश्यक आयु | 23 से 60 वर्ष के बीच |
लोन पर ब्याज दर | 10.5% से 35% प्रतिवर्ष |
लोन चुकाने का समय | 6 महीने से 36 महीनों का समय |
लोन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लोन के लिए दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, सेल्फी |
ऐप रेटिंग | 4.5 स्टार |
अभी तक डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
प्रमाणित | NBFC और RBI द्वारा |
Paytm App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज दर लगता है | Paytm App Loan Rate of Interest
पेटीएम ऐप से लोन लेते समय जब आप लोन के लिए आवेदन करोगे तो आपको लोन की राशि तथा ईएमआई की राशि के साथ लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में भी आपको जानकारी दे दी जाती है। परंतु Paytm द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार आपको 10.5% से लेकर 35% तक का ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
Paytm App लोन कितने समय के मिलता है | Paytm Loan App Tenure
जैसा की आप जानते हो की आप चाहे किसी भी वित्तीय संस्था से लोन प्राप्त करो या किसी व्यक्ति से, एक निर्धारित समय सीमा के अंदर आपको लोन वापिस करना पड़ता है। अतः यदि आप Paytm से लोन प्राप्त करते हो तो आपको 6 महीने से लेकर 36 महीनों के भीतर लोन की राशि को ब्याज सही चुकाना पड़ता है। अतः इसे Loan Tenure कहा जाता है।
Paytm App से कितना लोन मिल सकता है | Paytm Loan Amount
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की Paytm के द्वारा कितना लोन प्राप्त किया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की पेटीएम के माध्यम से 10000 से 3 लाख रुपए तक का Personal Loan प्राप्त किया जा सकता है।
Paytm से लोन कितने समय में प्राप्त हो जाता है | Paytm Loan Receiving Time
आपको यह तो मालूम है Paytm एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जाती है। अतः आपको यह जानना है की इस प्रक्रिया के तहत पेटीएम द्वारा कितने समय में लोन प्राप्त किया जा सकता है तो इसका जवाब है की आवेदन के बाद लोन की राशि 24 घंटों के अंदर आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
Paytm से लोन लेने पर लगने वाले फीस और चार्जेस | Paytm Loan Charges
- GST सहित प्रोसेसिंग फीस
- यदि आप ईएमआई (EMI) का भुगतान समय पर नहीं करते हो तो Late Payment Fees भी देना होगा
- सिर्फ EMI Instalment के विषय में लिंक किए गए बैंक से ऑटो डेबिट के विषय में Bounce Charge
Paytm App से लोन लेने के फायदे | Paytm Loan App Benefits in Hindi
- Paytm के द्वारा एक व्यक्ति 3 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकता है।
- ब्याज की दर भी Paytm पर काफी कम है।
- यदि आप Paytm से लोन प्राप्त करते हो तो आपको उसे चुकाने के लिए 6 महीने से 36 महीनों का समय दिया जाता है।
- लोन के लिए आवेदन करने पर किसी भी प्रकार के फीस या चार्जेस Paytm द्वारा नही लिया जाता है।
- घर बैठे मोबाइल की मदद से ऑनलाइन Paytm लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- बहुत ही कम दस्तावेजों की मदद से Paytm से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- भारत के किसी भी कोने में निवास करने वाला व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- क्रेडिट स्कोर के आधार पर Paytm से लोन मिलता है।
Paytm से प्राप्त लोन का उपयोग कहां कर सकते है | Paytm Loan Utilization
आप निम्लिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए Paytm से प्राप्त लोन का उपयोग कर सकते हो।
- विवाह शादी में
- यात्रा करने के लिए
- किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण करने में
- घर के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने में
- वाहन लेने में के लिए
- किसी प्रकार की किश्त को चुकाने के लिए
- स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए
- किसी प्रकार के निजी खर्च के लिए
जी हां, पेटीएम का इस्तेमाल भारत के 30 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा किया जाता है। साथ ही यह विश्वशनीय ऐप है जो यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियों को सुरक्षित रखता है। अतः इस ऐप से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही Paytm पूरी तरह से NBFC
क्या Paytm App से लोन लेना सुरक्षित है?
द्वारा प्रमाणित लोन देने वाला ऐप है।
Paytm App लोन कस्टमर सर्विस | Paytm App Contact Details in Hindi
अगर आपको Paytm से लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर आपको किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करनी है तो आप नीचे दिए गए संपर्क माध्यम का उपयोग कर सकते हो।
- Skymark One,
- Shop No.1, Ground Floor, Tower-D,
- Plot No. H-10B, Sector 98, Noida, UP-201301
- Phone: +91-120- 4770770
- Fax: +91-120- 4770771
- Customer Care: 0120-38883888
- https://paytm.com/care
- Privacy and Security queries
- CyberCell@Paytm.com
- Partners queries
- https://paytm.com/partner-with-us
Paytm का मुख्यालय कहां है | Paytm Headquarters
उत्तर प्रदेश, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, बांग्लादेश, केन्या, दुबई और नाइजीरिया में Paytm का मुख्यालय स्थित है।
यदि आप समय पर Paytm लोन का भुगतान भी करते हो तो | In Case of Late Loan Repayment
यदि कोई ग्राहक Paytm से लोन लेने के बाद उसका भुगतान नहीं करता है या समय पर ईएमआई नही भरता है तो उसे निम्नलिखित परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
- पेटीएम, ऋणदाता की तरफ से, ग्राहक को कई सारे माध्यम से याद दिलाया जाता कि यदि वह किस्त का भुगतान करने से चूक गए हैं तो तुरंत अपनी लोन की राशि की किस्त का भुगतान करें अन्यथा कानूनी रास्ता भी अपनाया जाएगा।
- ऋण देते समय किए समझौते के तहत भुगतान न करने पर ग्राहक से अतिरिक्त ब्याज दर वसूला जाएगा, जिससे ग्राहक के ऋण की शेष राशि में बढ़ोतरी होगी।
- जब तक ग्राहक अतिरिक्त शेष ऋण की राशि का भुगतान नहीं करेगा तब तक ग्राहक द्वारा लिया गया ऋण बंद नहीं माना जाएगा, और ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी कम हो जाएगा।
- पेटीएम द्वारा उस ग्राहक भविष्य में अतिरिक्त लोन ऑफर नहीं देने के लिए विचार कर सकता है।
- CIBIL, Experian जैसे क्रेडिट स्कोर भी कम किए जायेंगे जिससे बैंकों को ग्राहकों को भविष्य में क्रेडिट कार्ड या 2-व्हीलर या हाउस लोन तक देने में समस्या होगी
- एमआई क्रेडिट ऐप से लोन कैसे ले
- रूफिलो ऐप से लोन कैसे लें
- पशुपालन लोन कैसे लें
- आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा
- मुझे तुरंत लोन कैसे मिलेगा
- धनी ऐप से लोन कैसे ले
Paytm Loan App Review in Hindi – FAQs
Q.1 Paytm से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है?
Ans :– पेटीएम द्वारा नौकरी पेशा करने वाले लोग, छोटे बड़े स्तर पर व्यापार करने वाले लोग, स्वयं रोजगार करने वाले लोग और से लोग इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है जो नियमित रूप से Paytm App का उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रांसकेशन को पूरा करने के लिए करते है।
Q.2 Paytm से किस प्रकार का लोन ले सकते हैं?
Ans :– Paytm से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हो।
Q.3 क्या में EMI के लिए Paytm का उपयोग कर सकता हूं?
Ans :– जी बिलकुल, आप ईएमआई के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हो।
Q.4 पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?
Ans :– यदि आप पेटीएम से लोन लेते तो उस पर आपको सालाना 10.5% से 35% तक ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
Q.5 क्या हम पेटीएम के माध्यम से 1 लाख रुपए का भुगतान कर सकते हैं?
Ans :– जी हां, आप पेटीएम के द्वारा 1 लाख रूपए का भुगतान कर सकते हो।
Q.6 पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans :– पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर 0120-4456-456 है।
पेटीएम ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश
Paytm Se Loan Kaise Le आपको अब अच्छे से समझ में आ चुका होगा यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो। क्योंकि हमने आज के इस लेख में आप सभी को विस्तार से समझाया है की पेटीएम के द्वारा आप कैसे बड़ी ही आसानी के साथ लोन ले सकते हो। अतः हम उम्मीद करते है की आप सभी को हमारे द्वारा Paytm Loan Apply के विषय में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेख पसन्द आए तो शेयर जरूर करें।
Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Funds, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
By DS Trading Tech
👉Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/DsTradingTech
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/DsTradingtech
👉YouTube: / @dstradingtech
Click Here