Navi App से लोन कैसे लें | Navi Instant Personal Loan Apply (लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज)
Navi App Se Loan Kaise Le : वर्तमान समय में लोन देने वाले कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन आ चुके है लेकिन कौन सा लोन देने वाला ऐप सही इसका पता लगा पाना मुश्किल है। अतः आपको Instant Personal Loan चाहिए और आपको भी यही समस्या आ रही है तो आपको बिलकुल सही लेख में आए हो क्योंकि आज हम आपको Navi Instant Personal Loan Apply के बारे में बताने जा रहे है।
- Navi App क्या है?
- Navi App से लोन कैसे लें?
- Navi Loan के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
- Navi Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?
- Navi Loan लेने पर कितना ब्याज देना होगा?
इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के द्वारा दिए जायेंगे। साथ ही अन्य कई सारे आवश्यक प्रश्नों के उत्तर इस लेख में आपको जानने को मिलेंगे। इसके साथ यदि आपको वाकई में तुरंत लोन चाहिए तो Navi App Se Loan Kaise Le यह जानने के लिए आखिर तक इस लेख में जरूर बने रहिएगा ताकि आप आसानी से Navi Instant Personal Loan और जरूरत होने पर Home Loan भी ले सको।
Navi App Kya Hai : Online Instant Personal Loan और Home Loan की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला Navi एक लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा घर बैठे स्मार्टफोन के उपयोग द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस ऐप के द्वारा लोन की राशि को सीधा आवेदक के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। Navi App के द्वारा 9.9% की शुरुआती वार्षिक ब्याज दर के साथ 20 लाख तक का Personal Loan लिया जा सकता है।
जबकि 8.74% की वार्षिक ब्याज के साथ 5 करोड़ तक का Home Loan भी इस ऐप की मदद से ले सकते हैं। पर्सनल लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से 72 महीनों का समय दिया जाता है जबकि होम लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 30 वर्षों का समय आवेदक को दिया जाता है। Navi App पर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न की जाती है। अतः आपको किसी भी कागजी कार्यवाही में पड़ने की जरूरत नही होती है।
प्ले स्टोर पर तारीख 30 अप्रैल 2020 को Navi App को रिलीज किया गया तथा तब से लेकर आज तक 10 मिलियन से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है। इसके साथ इस लोन ऐप को 4.1 की काफी अच्छी स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। Navi एक पूर्ण रूप से सुरक्षित लोन देने वाला एप्लीकेशन है क्योंकि यह NBFC पंजीकृत है तथा SEBI द्वारा बनाए गए नियमों का यह पूरी तरह से पालन करता है।
यदि आपको Navi App के द्वारा लोन चाहिए तो इस ऐप का आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होकर इंस्टॉल होना जरूरी है। अतः इस ऐप को आप बड़ी ही आसानी के साथ Play Store की मदद डाउनलोड कर सकते हो। Navi App प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। साथ ही आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हमने Navi App का Download Link भी दिया है।
- सबसे पहले नवी ऐप को डाउनलोड करें
- अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें और पात्रता की जांच करें
- ऋण की राशि दर्ज करें और लोन अवधि का चयन करें
- पैन और आधार का उपयोग करते हुए अपना वीडियो केवाईसी पूरा करें
- अपने बैंक खाते को जोड़ें, ऑटो-पे सेट करें और अपने बैंक खाते में तत्काल नकद लोन की राशि प्राप्त करें
Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.
घर बैठे स्मार्टफोन की मदद से Navi Instant Loan Apply कैसे करें यह हमने नीचे विस्तार से आपको बताया है।
Step 1 :– सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की मदद से Navi App को डाउनलोड कर लीजिए।
Step 2 :– इसके बाद ऐप को ओपन कर लीजिए और सभी Term & Condition को Accept करते हुए Continue पर क्लिक करें तथा जो भी परमिशन Navi द्वारा मांगी जाए उसे Allow कर दीजिए।
Step 3 :– आगे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए OTP को वेरिफाई कीजिए।
Step 4 :– इसके बाद Navi App के होम पेज पर आपको Personal Loan या Home Loan के 2 विकल्पों में से किसी भी विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 5 :– अतः आपको Personal Loan चाहिए या फिर Home Loan इसका चयन करते हुए आपसे लोन संबंधित कई सारी Details मांगी जाएगी जैसे की
- पैन कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज कीजिए
- आपका Marital Status बताए
- Employment Type, यानी कि आप Salaried है, Unemployed है, Student हैं, Retired हैं इसकी जानकारी
- आपकी Monthly Income की जानकारी
- आप किस Industry में काम करते है इसकी जानकारी
- लोन लेने का कारण क्या है
- आपकी Minimum Education Qualification क्या है
- आपका PAN Card नंबर क्या है
- आपकी Date of Birth जो PAN कार्ड के अनुसार है
- आप जहाँ रह रहे हैं वहां का 6 अंकों Pin Code भी दर्ज करें
सभी जानकारियों को भरने के बाद Submit Application के विकल्प पर क्लिक करें। Application Submit करने के पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक जरूर कीजिएगा।
Step 6 :– जैसे ही आप आवेदन पत्र सबमिट कर दोगे तो कुछ मिनटों में आपके Application को रिव्यू करके आपकी लोन पात्रता को जांच की जाएगी और यदि आप योग्य होंगे तो आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी। यदि किसी कारणवश आपका Application Reject कर दिया जाए तो आप 90 दिनों के बाद फिर से लोन ले सकते हो।
Step 7 :– यदि आप लोन पाने के लिए Eligible हो जाओगे तो आपको लोन की राशि और मासिक किश्त का चयन करना है।
Step 8 :– आगे आपको KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके लिए आपको आधार कार्ड और एक सेल्फी की आवश्यकता होगी।
Step 9 :– आखिर में आपको अपनी Bank संबधित जानकारियों को दर्ज करना होगा। ध्यान रहे की आप उसी बैंक डिटेल्स को भरें जिसमे आप लोन की राशि को प्राप्त करना चाहते हो।
अतः इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। अतः उम्मीद है की आप अब अच्छे से जान चुके होंगे की Navi App Se Loan Kaise Le?
Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.
- Navi App के द्वारा आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हो।
- Navi App की मदद से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक विवरण या सैलरी स्लिप की जरूरत नही होती है।
- सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है अतः आपको कागजी कार्यवाही पूरी करने की जरूरत नही होती है।
- लोन पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नही होती है।
- लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की जरूरत नही होती है।
- Navi Personal Loan के लिए आवेदन करते समय ही आप देख सकते हो की आपको लोन मिल सकता है या नही।
- जैसे ही आप लोन पाने के लिए Eligible हो जाते हो तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- Navi App से पर्सनल लोन के रूप प्राप्त राशि को आप किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हो
Special Offer: Invest without brokerage fees in Equity Delivery and Direct Mutual Funds. Pay a flat Rs 20 per trade for Intra-day and F&O. Open an instant account with Zerodha and start trading today.
यदि आप वाकई में Navi Personal Loan लेना चाहते हो तो इससे पहले आपको इस ऐप के Eligibility Criteria के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। यहां हमने Navi Personal Loan Eligibility Criteria के बारे में जानकारी दी है।
- Navi ऐप की मदद से लोन लेने के लिए आवेदक की नागरिकता भारत की होनी चाहिए तभी जाकर वह लोन ले सकता है, अन्यथा नहीं
- Navi App के द्वारा केवल वही व्यक्ति लोन ले सकता है जिसकी आयु 18 साल या इससे अधिक हो
- Navi App द्वारा सम्पूर्ण भारत में लोन की सुविधा नहीं दी जाती है इसलिए आप एक बार यह जरूर देख की जहां आप निवास करते हो क्या वहां Navi की लोन सुविधा उपलब्ध है या नही है
- इसके साथ आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिए
- आवेदक के पास नौकरी होनी चाहिए या फिर कोई रोजगार होना चाहिए
- Personal Loan के रूप में आप Navi App की मदद से 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो।
- वही Home Loan के रूप में 5 करोड़ रूपए तक की राशि लोन के रूप में Navi App द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
Navi App के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दो दस्तावेजों का होना आवश्यक है
- आधार कार्ड जरूरी है
- पैन कार्ड भी जरूरी है
आप चाहे किसी वित्तीय संस्था से लोन प्राप्त करो, चाहे किसी बैंक से या किसी अन्य संस्था से, आपको लोन के ऊपर कुछ न कुछ ब्याज देना पड़ता है। अतः Navi App से लोन प्राप्त करने पर आपको निम्नलिखित दर से ब्याज देना होगा।
- Personal Loan के विषय में आपको 9.9% की वार्षिक ब्याज दर से लेकर 45% तक ब्याज देना पड़ेगा।
- Home Loan के विषय में ब्याज की शुरुआत दर 8.74% वार्षिक है।
- यदि आप Navi App से पर्सनल लोन लेते हो तो उसे चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 72 महीनों तक का समय दिया जाता है।
- जबकि अगर आप होम लोन Navi App द्वारा लेते हो तो उसे चुकाने के लिए आपको 30 वर्षों तक का समय दिया जाता है।
आप यदि निम्नलिखित शहरों में रहते हो Navi Personal Loan प्राप्त कर सकते हो।
- बंगलौर
- कोलकाता
- जयपुर
- केरला
- कोयंबटूर
- अहमदाबाद
- दिल्ली
- मुंबई
- चेन्नई
- हैदराबाद
- पुणे
नवी ऐप से लोन लेते समय या फिर ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए Contact Details के द्वारा संपर्क कर सकते हो।
- HelpLine Number (contact Number) – +91 80108 33333
- Email ID – help@navi.com
- Official Website – https://navi.com/
- Address – 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095
- Dhani App से लोन कैसे लें
- Paytm App से लोन कैसे लें
- MI Credit App से लोन कैसे लें
- Ruffilo App से लोन कैसे लें
- पशुपालन लोन कैसे लें
- आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे लें
- मुझे तुरंत लोन चाहिए
Ans :– नवी ऐप के द्वारा आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो।
Ans :– जी हां, यदि आपको अपनी शिक्षा के लिए लोन की जरूरत है तो आप नवी द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हो।
Ans :– नवी ऐप के द्वारा Home Loan और Personal Loan लिया जा सकता है।
Q.4 क्या NAVI एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है?
Ans :– जी हां, Navi एक पूर्ण रूप से सुरक्षित लोन ऐप है जो की RBI और NBFC के नियमों और शर्तों के अधीन रहकर कार्य करती है।
Ans :– Navi Personal Loan लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए तथा आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
Ans :– Navi Personal Loan लेने पर ब्याज की शुरुआती दर 9.9% है जो की 45% वार्षिक दर तक हो सकती है।
Navi App Se Loan Kaise Le इस विषय के बारे में आज हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। इसके साथ हमने लोन की राशि, लोन पर लगने वाले ब्याज दर, लोन चुकाने की अवधि आदि के बारे में आप सभी को बताया है। अतः इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से अब समझ चुके होंगे की Navi Instant Loan कैसे लें। उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Funds, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
By DS Trading Tech
👉Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/DsTradingTech
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/DsTradingtech
👉YouTube: / @dstradingtech
Click Here