इन 5 स्टॉक्स के साथ पोर्टफोलियो बनाएं पावरफुल, मिल सकता है 24% तक शानदार रिटर्न
Top 5 Stock to make strong portfolio
Top 5 Stocks to buy: शेयर बाजार में सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार लाल निशान में बंद हुए. आज (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजारों में कामकाज नहीं होगा. बाजार की उठापटक में कई ऐसे क्वॉलिटी शेयर हैं, जो निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे कई शेयरों को अपनी निवेश की लिस्ट में शामिल किया है. अगर आप भी लंबी अवधि के नजरिए से पोर्टफोलियो बना रहे हैं, तो ब्रोकरेज की पसंद के यहां हमने 5 शेयर दिए हैं. ये शेयर आने वाले समय में 24 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों में Apl Apollo, Ashok Leyland, Kirloskar Ferrous, TTK Prestige, Sansera Engineering शामिल हैं.
Apl Apollo के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,000 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,608 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 210 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 183 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Kirloskar Ferrous
Kirloskar Ferrous के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 518 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 454 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TTK Prestige
TTK Prestige के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Geojit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 950 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 789 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sansera Engineering
Sansera Engineering के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,133 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 952 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO, Business Ideas, Financial Knowledge, Mutual Fund, Other Advertising, news and their reviews, also keep following us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
By DS Trading Tech
👉Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/profile.php?...
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/Dilipsuthafintech
👉YouTube: / @dstradingtech
Click Here