Stock Market Holiday: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Stock Market Holiday: इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) मंगलवार यानी 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार (Stock Market) में कामकाज होगा या नहीं, इसे लेकर असमंजस है. इसके लिए बीएसई (BSE) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर 2023 में बाजार में रहने वाली छुट्टियों की जानकारी दी है.
गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे बाजार?
BSE पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पर शेयर बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा. बाजार में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी. इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. बीएसई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, सितंबर में केवल एक दिन 19 सितंबर को बाजार बंद रहेगा.
आगे कितने दिन बंद रहेंगे बाजार
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, शेयर बाजार में 2023 में अब आगे 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) और 24 अक्टूबर (दशहरा) को बाजार बंद रहेंगे. नवंबर महीने में 14 नवंबर (बलिप्रतिपदा) और 27 नवंबर (गुरुनानक जयंती) को बाजार में कामकाज नहीं होगा. दिसंबर में केवल एक दिन बाजार में छुट्टी रहेगी. क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा.
हफ्ते के आखिरी सेशन नए शिखर पर बाजार
TRENDING NOW
Follow DS Trading Tech for the Share Market Update, Stocks News, upcoming IPO news and their reviews, also keep following us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
By DS Trading Tech
👉Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉FACEBOOK : https://www.facebook.com/profile.php?...
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/Dilipsuthafintech
👉YouTube: / @dstradingtech
Click Here